डाटा लीक मामले में फंसी फेसबुक ने नया खुलासा किया है. उसका कहना है कि एक थर्ड पार्टी ऐप ने करीब 40 लाख यूजर का पर्सनल डाटा का दुरुपयोग किया गया. यह खुलासा उसकी जांच में हुआ है. फेसबुक ने कहा कि हमने ‘माईपर्सनेल्टी’ एप को बैन कर दिया है. यह 2012 के पहले से एक्टिव है. फेसबुक के अनुसार एप ऑडिट के लिए राजी नहीं था और यह भी साफ है कि उसने रिसर्चर और कंपनियों के साथ डाटा साझा किया. डाटा की सुरक्षा का इंतजाम भी बहुत कमजोर था.
कैसे हुआ डाटा लीक
फेसबुक के अनुसार जिन लोगों ने माईपर्सनेल्टी एप में अपनी फेसबुक जानकारी शेयर की उनका डाटा लीक हुआ है. ऐसे यूजर की संख्या करीब 40 लाख है. अभी यह साफ नहीं है कि माईपर्सनेल्टी ने किसी मित्र की जानकारी चुराई या नहीं. फेसबुक ने मार्च में हजारों थर्ड पार्टी एप के खिलाफ जांच शुरू की थी. उसी दौरान सोशल मीडिया साइट पर कैंब्रिज एनालिटिका को यूजर का पर्सनल डाटा साझा करने का आरोप लगा था. इसके बाद 400 से ज्यादा एप को सस्पेंड कर दिया गया.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features