मुम्बई: किक्रेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा का एक इंजीनियर ने फेक ट्विटर एकाउंट बनान लिया। इसके बाद उसने इस फेक एकाउंट की से एनसीपी के अध्यक्ष के खिलाफ आपत्तिजनक कमोंट पोस्ट किया। मामला पुलिस से तक पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी इंजीनियर नितिन शिशोड़े को मुंबई के अंधेरी से गिरफ्तार कर लिया।

39 साल के शिसोदे पर आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे 9 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शिसोदे को मिलिट्री रोड पर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। वह पेशे से इंजीनियर है और पुरान लैपटॉप को खरीदने और बेचने का काम करता है। दरअसल सचिन तेंदुलकर के पीए ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई की सारा के नाम से कोई ट्विटर अकाउंट बनाकर ट्विट्स कर रहा है।
सारा के फेक ट्विटर हैंडल से राजनीति गतिविधियों से जुड़े ट्विट किए गए। इन ट्विट्स पर कई रिट्वीट किए गए लेकिन बाद में यह साफ हो गया कि सारा ट्विटर यूज नहीं करती हैं साथ ही उन्हें राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है।
आरोपी नितिन साफ्टवेयर इंजीनियर है। उसने ऐसा क्यों किया फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features