16 दिसंबर से चल रही है सेल
फ्लिपकार्ट पर उत्पाद पर छूट 16 दिसंबर से चल रही है। अब यह मात्र दो दिन के लिए बची है। 21 दिसंबर को सेल का आखिरी दिन है। इसमें कई तरह के उत्पाद पर छूट मिलेगी लेकिन इयरबड्स पर छूट काफी अच्छी और आकर्षक बताई जा रही है। इनकी कीमत आधी बताई जा रही है।
किस पर कितनी छूट
नॉइस बड्स प्राइमा में 42 घंटों का प्लेबैक टाइम मिलेगा। यह 5999 रुपए कीमत के हैं लेकिन आफर के दौरान आपको 1799 रुपए में मिल जाएंगे। इस तरह आपको करीब 70 फीसद की छूट मिलेगी। यह 10 मीटर की रेंज तक काम करेंगे। इसी प्रकार बोड एयरपाड्स 131 भी काफी अच्छी कीमत पर मिल सकेंगे। यह आपको बाजार में जहां 2990 रुपए में मिलेंगे वहीं वेबसाइट पर 1099 रुपए में 63 फीसद छूट के साथ मिलेंगे। इसमें 650एमएएच का चार्जिंग केस होगा और 12 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलेगा। साथ ही वाइ, असिसटेंट की सुविधा भी होगी। मीवी डुओ पॉड एम20 में आपको काफी छूट मिलेगी। यह बाजार में जहां 2999 रुपए में हैं वहीं आपको वेबसाइट की डील में 799 रुपए के मिलेंगे। इसमें 20 घंटे की बैटरी है और वारंटी भी है। इसके अलावा एम्ब्रेन निओबड्स 33 पर 61 फीसद की छूट फ्लिपकार्ट पर मिलेगी। यह आप 1799 रुपए की जगह 699 रुपए में खरीद सकेंगे। यह इयरबड्स 14 घंटों तक चलेंगे और काल्स व म्यूजिक को कंट्रोल कर सकेंगे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features