मुम्बई: बॉलिवुड के सुपरस्टार शशि कपूर के निधन से पूरा बालीवुड जगत शोक में डूबा है। कल उनकी अंतिम यात्रा के लिए फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स का जमावड़ा देखा गया। वहीं कई ने सोशल मीडिया के जरिए अपना शोक प्रकट किया। ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ ने भी सोशल मीडिया पर शशि कूपन को लेकर बेहत ही भावुक कमेंट पोस्ट किया है।

एक समय में शशि के पोते ऐक्टर रणबीर कूपर से कटरीना की करीबी सबको पता थी। उन्होंने शशि कपूर के निधन पर दुखद मौके पर सोशल मीडिया के सहारे अपने मन की बात कही।
दरअसल कटरीना, रणबीर को डेट करने के दौरान साल 2015 में शशि के घर पर हुए क्रिसमस लंच का हिस्सा रही थीं। ऐसे उन्होंने अपने फेसबुक पर स्वर्गीय ऐक्टर की याद में दिल को छू ले वाली यह पोस्ट शेयर की है।
उन्होंने लिखा है कि उस दिग्गज स्टार की हसीन यादें हमारे साथ हमेशा रहेंगी, जिन्होंने क्लासिक सिनेमा के उस दौर को अमर बना दिया। शशि जी हमारी और आने वाली पीढ़ी के लिए आइकन थे और हमेशा रहेंग, उनके सिनेमा को दिए गए बहुमूल्य योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features