मुम्बई: बालीवुड एक्टर संजय दत्त पर बनी बॉयोपिक फिल्म संजू रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है। इसका ट्रेलर पहले ही लोगों की नजरों चढ़ चुका है और अब 3 जून को फिल्म का पहला गाना रिलीज होने जा रहा है। फिल्म में रणबीर के अलावा कई स्टार्स भी हैं जो अहम किरदारों में नजर आएंगे और इसके लिए उन्होंने मोटी-मोटी रकम भी ली है।

इस फिल्म में काम करने वाले एक्टर और एक्ट्रेस में कितनी फीस ली यह जानकर आपभी चौक जाइयेंगा। टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना फिल्म में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का किरदार अदा करने जा रही हैं। इस रोल के लिए करिश्मा को एक करोड़ रुपये की मोटी रकम दी गई है। एक्ट्रेस दीया मिर्जा लंबे अरसे बाद फिल्मों में नजर आएंगी।
फिल्म में वह संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार करेंगी और इस फिल्म के लिए उन्हें तीन करोड़ रुपये ऑफर किए गए हैं। वहीं संजय दत्त की मां नरगिस के किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने इस बड़े रोल के लिए तीन करोड़ रुपये की मोटी रकम ली है।
बॉलीवुड फिल्मों में कई तरह के किरदारों में नजर आने वाले एक्टर परेश रावल भी इस फिल्म में अहम रोल करेंगे। वह फिल्म में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का किरदार करेंगे और उन्हें इस रोल के लिए दो से तीन करोड़ रुपये ऑफर किए गए हैं।
संजय दत्त की गर्लफ्रेंड में से एक नाम एक्ट्रेस टीना मुनीम का भी रहा है। दोनों फिल्म रॉकी में एक साथ नजर आए थे। फिल्म में टीना मुनीम का किरदार एक्ट्रेस सोनम कपूर करेंगी और इस रोल के लिए सोनम ने 5 करोड़ रुपये लिए हैं। फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू गेस्ट रोल में नजर आएंगी। हालांकि उनका यह रोल कुछ ही मिनटों का होगा लेकिन इसके लिए भी तब्बू ने 60 लाख रुपये की रकम ली है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features