रूस में 14 जून से 15 जुलाई तक होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में कुल इनामी राशि 79 करोड़ दस लाख डॉलर (791 मिलियन डॉलर यानी 53 अरब रुपये से अधिक) है, जो पिछली बार 2014 में ब्राजील में हुए वर्ल्ड कप से 40 प्रतिशत अधिक है.
यह इंटरनेशनल स्पोर्ट्स इवेंट की सबसे बड़ी प्राइज मनी है. हालांकि फुटबॉल की दुनिया के 11 ऐसे नाम हैं, जिनकी मार्किट वैल्यू इस प्राइज मनी से कहीं ज्यादा है. फुटबॉल आज एक करोड़ों-अरबों रुपयों का खेल है, फुटबॉलर अधिक मूल्यवान हो चुके हैं.
भले ही फीफा ने इस बार प्राइज मनी में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की हो, लेकिन फुटबॉल वर्ल्ड कप में खेलने आए कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी मार्किट वैल्यू इससे कहीं गुना ज्यादा है. इन खिलाड़ियों की कुल मार्किट वेल्यू 1150 मिलियन यूरो यानी 91 अरब रुपये से अधिक है, जो वर्ल्ड कप की प्राइज मनी से 38 अरब रुपये ज्यादा है.
1. लियोनल मेसी- अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी की कुल मार्किट वेल्यू 180 मिलियन यूरो है.
2. नेमार- ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार की कुल मार्किट वेल्यू 180 मिलियन यूरो है.
3. हैरी केन- इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन की कुल मार्किट वेल्यू 150 मिलियन यूरो है.
4. केविन डी ब्रूने- बेल्जियम के धाकड़ मिडफील्डर केविन डी ब्रूने की कुल मार्किट वेल्यू 150 मिलियन यूरो है.
5. पॉल पोग्बा- फ्रांस के स्टार फुटबॉलर पॉल पोग्बा की कुल मार्किट वेल्यू 90 मिलियन यूरो है.
6. टोनी क्रॉस- स्टार जर्मन मिडफील्डर टोनी क्रॉस की कुल मार्किट वेल्यू 80 मिलियन यूरो है.
7. राफेल वराने- फ्रेंच फुटबॉलर राफेल वराने की कुल मार्किट वेल्यू 70 मिलियन यूरो है.
8. डेविड- स्पेन के गोलकीपर डेविड की कुल मार्किट वेल्यू 70 मिलियन यूरो है.
9. मार्सेलो विएरा- ब्राजील के धाकड़ फुटबॉलर मार्सेलो विएरा की कुल मार्किट वेल्यू 60 मिलियन यूरो है.
10. मैट हमल्स- स्टार जर्मन डिफेंडर मैट हमल्स की कुल मार्किट वेल्यू 60 मिलियन यूरो है.
11. डेनी कारवाजल- स्पेन के डिफेंडर डेनी कारवाजल की कुल मार्किट वेल्यू 60 मिलियन यूरो है.