फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में अमेरिका ने भारत को 3-0 से करारी मात दी। मैच में करारी हार के बाद टीम इंडिया के कोच डी मातोस नें प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘मैं टीम के खिलाड़ियों के सामूहिक प्रयास से खुश हूं, लेकिन उसके परिणाम से खुश नहीं हूं। आगे उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने कहा था यूएस टीम और दूसरे टीमों की तुलना में हमारे ग्रुप के बीच में बड़ा अंतर है। इसके लिए मुझे उनसे सजा मिली है। मगर कुछ और अनुभव के साथ अगले मैच में टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।’अभी-अभी: सहवाग ने दिया बड़ा बयान, कहा- टीम इंडिया टी-20 में कंगारुओं को 3-0 से दे सकती है मात
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को शायद पहले हाफ में गेंद का अनुभव मिला हो। मगर दूसरे हाफ में मेजबान देश ने बेहतर प्रदर्शन किया। मातोस ने कहा कि पहले हाफ में हमने एक भी गोल नहीं कर पाया और हाफ टाइम में खेल को ओवरटर्न कराना संभव था। मगर भारत ने गोल करने का मौका गंवा दिया। 75 मिनट का खेल खत्म हो चुका था। भारत का तब तक खाता नहीं खुल पाया था।’
उधर अमेरिका के कोच हैकवर्थ अपने टीम की जीत पर खुश हए, उससे ज्यादा टीम इंडिया के खेल के दौरान उसकी लगन और मेहनत देखकर खुशी जाहिर की। हैकवर्थ ने कहा, ‘मैं इस प्रदर्शन से काफी खुश हूं। उन्होंने कहा कि यह कोई खेलने का तरीका नहीं है, लेकिन भारत ने वास्तव में अच्छा खेला है। टीम ने काफी मेहनत की।’
यूएसए की तरफ से सार्जेंट ने अच्छा प्रदर्शन किया। यूएसए ने पहले हाफ में एक गोल किया था जबकि दूसरे हाफ में उसने दो गोल और कर अपनी जीत पक्की कर ली। मैच में यूएसए की तरफ से सार्जेंट, क्रिश डरकिन और एंड्र्यू कार्लटन ने एक-एक गोल कर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। जबकि भारत की ओर से गोलकीपर धीरज ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। भारत का अगला मुकाबला 9 अक्टूबर को कोलंबिया से दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होगा।