FIFA U-17 WC: आज होगा ब्राजील और स्पेन के बीच रोमांचक मुकाबला

FIFA U-17 WC: आज होगा ब्राजील और स्पेन के बीच रोमांचक मुकाबला

तीन बार की चैंपियन ब्राजील और यूरोपियन पावरहाउस स्पेन की टीमें फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप में आज आमने-सामने होंगी। ग्रुप डी मुकाबले की रोमांचक होने की उम्मीद है। ब्राजील की टीम 16वीं बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। वह वर्ष 1997, 1999 और 2003 में विजेता रह चुकी है।FIFA U-17 WC: आज होगा ब्राजील और स्पेन के बीच रोमांचक मुकाबलाबर्थडे स्पेशल: भारत के तेज गेंदबाजी का सचिन तेंदुलकर ‘ज़हीर खान’

इसके अलावा 1995 और 2005 में उप विजेता रही थी जबकि 1985 में तीसरे और 2011 में चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा था। पिछले वर्ल्ड कप में ब्राजील की टीम क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी लेकिन इस बार उसकी कोशिश बेहतर प्रदर्शन की होगी। यह मुकाबला कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।

दर्शकों में ब्राजील की टीम प्रबल दावेदार है। ब्राजील इस वर्ष दक्षिण अमेरिका अंडर-17 खिताब जीतने में सफल रहा था। उसने मेजबान चिली को 5-0 से हराकर इस प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमाया था। इस दौरान ब्राजील की टीम ने कुल सात मैच जीते थे और दो ड्रॉ खेले थे। दूसरी ओर स्पेन आठ बार वर्ल्ड कप खेल चुका है।

वह तीन (1991, 2003, 2007) बार उप विजेता रहा है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में स्पेन का श्रेष्ठ प्रदर्शन तीसरा स्थान हासिल करना रहा था। यह स्थान उसने 2009 में हासिल किया था। स्पेन तीन बार यूरोपियन अंडर-17 चैंपियनशिप खिताब जीत चुका है।

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com