63वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2018 के नॉमिनेशन लिस्ट की घोषणा कर दी गई है। इस लिस्ट में साल की करीब हर बेस्ट फिल्म को शामिल करने की कोशिश की गई है लेकिन लिस्ट आने के साथ कई विवाद भी जुड़ते दिख रहे हैं। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर फिल्म फेयर को ट्रोल किया जा रहा है।
फिल्मफेयर अवॉर्ड नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आने पर सलमान के फैंस ने ट्विटर पर जमकर गुस्सा निकाला। दरअसल, बॉक्स ऑफिस पर कमाई के लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ को नॉमिनेशन की किसी भी कैटिगिरी में जगह नहीं मिली।
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि, ‘राजकुमार राव फिल्मफेयर अवॉर्ड के नॉमिनेशन में जगह नहीं मिलने की वजह से चर्चा में है। वह बॉलीवुड के आजिंक्य रहाणे हैं।’
सलमान के एक फैन ने लिखा, ‘ मुझे पता था फिल्मफेयर यही करेगा। कटरीना और सलमान को नॉमिनेशन में कोई जगह नहीं मिली। मुझे ऐसे फेक अवॉर्ड की फिक्र नहीं है।’