सावधान! सूचना जारी: ये 300 शेयर से कर सकते हैं आपको कंगाल #tosnews
BSE बीएसई, एनएसई NSE शेयर एक्सचेंजों shae exchange ने निवेशकों से 300 से अधिक ‘गतिहीन’ शेयरों में कारोबार करते समय सावधानी बरतने को कहा है। NSE दोनों ने इस बारे में एक जैसा आदेश जारी करते हुए निवेशक सदस्यों को हिदायत जारी की है कि बताए गए ऐसे शेयरों में अपने लिए या अपने ग्राहकों की ओर से कारोबार करते समय काफी ज्यादा जांच पड़ताल करने की कोशिश करें। दोनों एक्सचेंजों ने 299 और 13 लिक्विड शेयरों की सूची जारी करते हुए यह कहा कि आवश्यक पड़ताल के बाद ही शेयरों में पैसा लगाएं।
कैसे नुकसान करेगा इलिक्विड शेयर ELiquid share #tosnews
बीएसई और एनएसई ने बताया कि ‘इलिक्विड’ यानी की गतिहीन शेयर ऐसे शेयर होते हैं, जिनका कारोबार काफी हद तक सीमित होता है। इस वजह से इनके शेयरों को आसानी से बेचा नहीं जा सकता। जानकारी के मुताबिक, निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों में कारोबार काफी जोखिम भरा होता है। इसका एक प्रमुख कारण है कि इनके लिए खरीदार मिलना मुश्किल होता है। हालांकि इनके प्राइस को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।
सूची में हैं ये भी शामिल #tosnews
वैसे तो बीएसइ BSE और एनएसई NSE ने करीब 300 शेयरों की सूची जारी की है, लेकिन इनमें कुछ प्रमुख भी हैं। बीएसई की ओर से जारी सूची में गरवारे मैरीन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मेफकॉम कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, एकाम लीजिंग एंड फाइनेंस कंपनी, मारुति सिक्योरिटी लिमिटेड, बेंगलूर फोर्ट फार्म्स लिमिटेड, गुजरात इन्वेस्टा लिमिटेड, गोलचा ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड, वेरटेक्स सिक्योरिटीज लिमिटेड, मुनोथ फाइनेंशियल र्सिवसेज लिमिटेड और इंडो एशिया फाइनेंस शामिल है।
इसके अलावा एनएसई की ओर से जारी की गई सूची में बीकेएम इंडस्ट्रीज, बीएसईएल इन्फ्रास्ट्रक्चर रियल्टी, क्रिएटिव आई, यूरोटेक्स इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट्स, ग्रैंड फाउंड्री, जीटीएन टेक्सटाइल्स और होटल रग्बी नाम शामिल हैं।