नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सीजीओ कॉम्पलेक्स आग लगने की खबर है। यह आग सीजीओ कॉम्पलेक्स में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतोदय भवन की पांचवी मंजिल पर लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड़ की 24 गाडिय़ां आग को बुझाने में लगी हैं। जिस इमारत में आग लगी है वह 11 मंजिला बताई जा रही है।

शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले सामाजिक न्याय मंत्रालय के ऑफिस में लगी और देखते ही देखती आग ने पूरे फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। राहत और बचाव कार्य के लिए ऊंची क्रेन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। आग सुबह करीब 8.30 बजे लगी थी। पुलिस ने आसपास के इलाके को खाली करा लिया है।
5वीं मंजिल पर आग लगने के कारण नीचे की अन्य मंजिलों के भी चपेट में आने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं आग लगने के चलते फाइलों और सामान का काफी नुकसान बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की लगभग 12 गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं थी लेकिन कुछ देर बाद आग पर काबू नहीं पाने के कारण 24 गाडिय़ों को घटनास्थल पर रवाना किया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features