प्रयागराज: कुंभ मेले में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार देर रात कुंभ मेले में फिर भीषण आग लग गई। आग बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के कैम्प में लगी। घटना सेक्टर बीस के अरैल इलाके स्थित त्रिवेणी टेंट सिटी में हुई है। इसी टेंट सिटी में लालजी टंडन रुके थे।

हादसे में गवर्नर लालजी टंडन को सुरक्षित बचा लिया गया है। जिस वक्त आग लगी लालजी टंडन गहरी नींद में सो रहे थे। आग में टंडन का मोबाइलए चश्माए घड़ी व अन्य सामान जल गए। आग लगने के बाद टंडन को बचाकर रात करीब साढ़े तीन बजे कुंभ मेले से सर्किट हाउस में शिफ्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक आग मंगलवार रात को करीब ढाई बजे लगी थी।
आग बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में टेंट व अन्य सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया है। त्रिवेणी संकुल में आग लगने के बाद रात 2.30 बजे मौके पर सीओ मोनिका चड्ढा पहुंची। बता दें किए इससे पहले सेक्टर 15 स्थित नाथ संप्रदाय के योगी महासभा के शिविर में 5 फरवरी को करीब 12 बजे आग लग गई थी।
शिविर में सीएम योगी आदित्यनाथ और उपाध्यक्ष बालक नाथ के लिए विशेष रूप से तैयार दो लक्जरी टेंट आग से पूरी तरह से खाक हो गए थे। आसपास के टेंटों को भी काफी नुकसान पहुंचा था। दमकल की कई गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया था। आग से टेंट में रखे अन्य सामान के साथ कैश भी जल गया था।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features