हैदराबाद के जीदिमेटला इलाके में स्थित दवा की एक फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई. इस दौरान आग की चपेट में आकर चार कर्मचारी मामूली रूप से झुलस गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े छह और सात बजे के बीच लगी थी.
सुबह फैक्ट्री से धुंआ निकलते देख मचा हड़कंप
समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, हैदराबाद के जीदिमेटला इलाके में एक दवा की फैक्ट्री है. शुक्रवार सुबह अचानक फैक्ट्री से धुंआ निकलने लगा. इस पर वहां हड़कंप मच गया. इस दौरान फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन सफलता नहीं मिली. इस दौरान आग की चपेट में आकर फैक्ट्री के चार कर्मचारी मामूली रूप से झुलस गए.
दमकल की छह गाड़ियां ने आग पर पाया काबू
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने के बाद परिसर से धुंए का काला घना गुबार उठते देखा गया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल के लिए दमकल की करीब छह गाड़ियां रवाना की गईं और आग बुझाकर स्थिति को काबू में किया गया. फैक्ट्री परिसर में कोई फंसा है या नहीं, यह पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.