Fire: ईएसआईसी अस्पताल में लगी आग, 6 की मौत, 50 घायल!

मुंबई। मुम्बई के अंधेरी ईस्ट स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआईसी अस्पताल में सोमवार को भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 147 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर है।


इनमें अधिकतर मरीज और कर्मचारी थे। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने यह जानकारी दी। आग शाम करीब सवा चार बजे लगी। आग लगने का कारण शॉट सर्किट हो सकता है। यह आग एमआईडीसी इलाके स्थित पांच मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल पर लगी। यह इलाका उत्तरी-पश्चिमी उपनगर का औद्योगिक केंद्र है।

आग पर काबू पाने के लिए कम से कम दमकल की 10 गाडिय़ां, 15 वाटर टैंकर और अन्य विशेष उपकरण मौके पर पहुंचे और तीसरी व चौथी मंजिल पर फंसे लोगों को सीढिय़ों के सहारे बाहर निकाला गया। सुरक्षित निकाले गए लोगों में से 10 को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक को मृत लाया गया था। होली स्पिरिट अस्पताल और सेवन हिल्स अस्पताल में 15-15 लोगों को भर्ती कराया गया है।

वहीं सात को इलाज के लिए ट्रॉमा अस्पताल में भेजा गया है। उपनगर में दूर से धुएं की मोटी परत दिखाई दे रही थी और बचाव अभियान के परिणामस्वरूप शाम को अंधेरी के व्यस्त इलाके में भारी जाम लग गया। हालांकि आग किस कारण से लगी इस बात का पता नहीं चला है। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए जांच की बात कही है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com