मौजूदा समय में स्मार्टवॉच का बाजार बूम पर है। इलेक्ट्रानिक गैजेट की बात करें तो लोगों की पहली पसंद अभी ईयरबड और फिटनेस वॉच है। इसलिए काफी कंपनियों ने बाजार में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अपने उत्पाद लांच कर दिए हैं। पिछले दिनों फायर बोल्ट कंपनी की ओर से भी कई स्मार्टवॉच लांच की गई है। जो लोगों ने काफी पसंद की है। अभी कंपनी एक नई स्मार्टवॉच लेकर हाजिर है। यह फायर बोल्ट रिंग 2 के नाम से बाजार में उतारी गई है। इसे ईकामर्स वेबसाइट पर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टवॉच की खासियत और कीमत।
लोगों के मन को भा रही स्मार्टवॉच
फायर बोल्ट स्मार्टवॉच को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस कंपनी की स्मार्टवॉच के रिव्यू भी अभी तक ठीक हैं। यह भारतीय कंपनी है जिससे भी लोगों में यह दिलचस्पी बनाए हुए है। अभी जो स्मार्टवॉच कंपनी ने लांच की है उसकी बैटरी काफी अच्छी है और डिजाइन भी शानदार बताया जा रहा है। इसमें कई अच्छे मोड हैं। भारत में इसकी कीमत साढ़े 4 हजार रुपये के करीब बताई जा रही है। इसको फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं लेकिन 6 अप्रैल से। इसमें चार रंग आ रहे हैं।
क्या है खासियत
स्मार्टवॉच की खासियत दिल जीत रही है। इसमें 1.69 इंच का डिस्प्ले है और पिक्सल रेजोल्यूशन भी सही है। इसमें हेल्थ सेंसर भी बेजोड़ हैं जो अभी तक कुछ स्मार्टवॉच से ज्यादा हैं। आपको इसमें माइक के साथ में स्पीकर भी मिलेगा। यह पानी में भी खराब नहीं हो सकती और न ही धूल में। इसे अच्छी रेटिंग दी गई है। अगर आप स्मार्टवॉच को फुल चार्ज कर लेते हैं तो सप्ताह भर आपको चार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। आप इससे अपनी हार्ट, बीपी, आक्सीजन लेव व अन्य चीजें भी जांच सकते हैं। इसमें डायल पैड भी है कान्टैक्ट को सेव करने की सुविधा भी है।
GB Singh