Flexibility की मिसाल है ये जुड़वां बहनें इनके कारनामो की फोटो देख खुला का खुला रह जायेंगा आपका मुह
August 3, 2017
यूक्रेन की रहने वाली ऐलिना और एमिलिया वेलब्रोक जुड़वा बहनें हैं और बेहद प्रतिभाशाली डांसर्स हैं.
ये दोनों ही लड़कियां अपनी खूबसूरती, Atheleticism और Flexibility के चलते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
ये दोनों 14 साल पहले जर्मनी चली गई थीं और वहां जाकर प्रोफ़ेशनल डांसर्स, एक्ट्रेस और सिंगर्स बनने के लिए उन्होंने स्टेज स्कूल अटेंड किया था.
फ़ोटोग्राफ़र कार्स्टन थन की मदद से इन दोनों बहनों ने एक ज़बरदस्त फ़ैन फॉलोइंग बना ली है. इंस्टाग्राम पर इन दोनों के 22,000 फ़ॉलोअर्स हैं.
इन दोनों की बढ़ती लोकप्रियता का कारण खूबसूरत लोकेशंस पर लिए गए कुछ शानदार शॉट्स हैं. एलिना और एमिलिया इंस्टाग्राम पर अपने स्टायलिश लाइफ़स्टाइल से काफ़ी सुर्खियां बटोर रही हैं.
कार्स्टन हैंमबर्ग के रहने वाले हैं और वे सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं. कार्स्टन के भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 12,000 फॉलोअर्स हैं.
दोनों ही बहनें डांसर्स हैं और उनका सपना स्टेज पर परफ़ॉर्म करना है.
इन दोनों बहनों ने कार्स्टन के साथ कई डांस शूट्स में हिस्सा लिया है.