Flipkart बिग बिलियन डे सेल का आगाज कल से ही चुका है, लेकिन इसका मोबाइल सेक्शन आज ओपन किया गया है इसमें बड़े स्मार्टफोन्स पर बड़े डिस्काउंट दिया जा रहा है. सबसे ब्लॉकबस्टर ऑफर Redmi Note 4 पर दिया जा रहा है, जिसे ई-कॉमर्स साइट ने पहले ही बताया था.जियो ने फिर की धमाकेदार एंट्री, फेस्टिवल सेल में आधी कीमत पर मिलेगा JioFi…
Redmi Note 4 4GB रैम और 64GB स्टोरेज पर फ्लैट 2000 रुपये की छूट दी जा रही है. यानी अब इसे 10,999 रुपये में ग्राहक खरीद सकते हैं. ग्राहकों को ये गोल्ड, ब्लैक, लेक ब्लू और डार्क ग्रे कलर ऑफ्शन में उपलब्ध रहेगा.
इस भारी डिस्काउंट के साथ ही Moto G5 plus पर भी 4000 रुपये की छूट दी जा रही है जिसके बाद इसकी कीमत 12,999 रुपये हो गई है. सेल में ग्राहक Moto E4 Plus पर भी ऑफर का फायदा उठा पाएंगे, इसमें 500 रुपये की छूट दी जा रही है.
Oppo के F3 Plus स्मार्टफोन पर भी फ्लिपकार्ट सेल में 6000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है, ग्राहक अब इसे 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं. Lenovo K6 Power जो कंपनी का एक पॉपुलर स्मार्टफोन है इस पर फ्लैट 3000 रुपये की छूट दी जा रही है, अब ग्राहक इसे 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
फ्लिपकार्ट सेल पर स्मार्टफोन पर कुछ बड़े डिस्काउंट की बात करें तो सेल के दौरान 39,999 रुपये वाला Huawei P9 14,999 रुपये में मिलेगा. यानी 25,000 रुपये की बड़ी छूट दी जा रही है. इसी तरह सैमसंग के पॉपुलर स्मार्टफोन Galaxy S7 जिसकी कीमत 46,000 रुपये है उसे सेल में 29,990 रुपये में बेचा जाएगा. इतना ही नहीं मोटोरोल के Moto C Plus को ग्राहक केवल 5,999 रुपये में खरीद पाएंगे.