फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को स्मार्टफोन और लेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज पर कई ऑफर्स दे रहा है. इसके लिए उसने ‘सुपर वैल्यू वीक’ ऑफर की शुरुआत की है. 18 मार्च से शुरू हुई यह सेल 24 मार्च तक चलेगी. इस वीक सेल में कंपनी स्मार्टफोन पर डिस्काउंट के अलावा कई एक्सचेंज, बायबैक और नो कोस्ट ऑन ईएमआई ऑफर्स पेश कर रही है. इस वीक के तहत यूजर्स को बहुत ही कम कीमत में बाइबैक गारंटी, कई प्रॉडक्ट्स पर नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर के तहत छूट मिलेगी.बाइबैक गारंटी के तहत, ई-कॉमर्स वेबसाइट ग्राहकों को स्मार्टफोन के लिए मात्र 49 रुपये में बाइबैक गारंटी खरीदने का मौका दे रही है. जबकि आमतौर पर इसकी कीमत 149 रुपये होती है. अगर ग्राहक इस ऑफर को लेते हैं तो उन्हें अपने हैंडसेट का 50 प्रतिशत तक अमाउंट मिल जाएगा. इस ऑफर में ऐपल आईफोन 8 (27,000 रुपये), सैमसंग गैलेक्सी एस8+ (24,500 रुपये), आईफोन X (44,500 रुपये), गूगल पिक्सल 2 (22,000 रुपये) समेत कई दूसरे फोन शामिल हैं. शाओमी रेडमी नोट 5, मोटो एक्स4, आईफोन 7, वीवो वी7+, ओप्पो एफ5 और शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो भी इस ऑफर में हैं.
इन फोन्स पर मिल रहा एक्सचेंज ऑफर
फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. एक्सचेंज ऑफऱ में कार्बन, माइक्रोमैक्स, जोलो, मोटो के बजट स्मार्टफोन पर 5000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही इनफिनिक्स, सैमसंग जे सीरिज, स्मार्ट्रोन, आईवूमी, असूस, पैनासोनिक के हैंडसेट पर 10,000 रुपए तक डिस्काउंट मिल रहा है.