लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्वार को अवध क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करेंगे। अभी तक गोंडा, बाराबंकी और बहराइच में उनके हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम निर्धारित है। बाराबंकी में वह बाढ़ पीडि़त परिवारों को राहत सामग्री भी प्रदान करेंगे।
दोपहर में निर्धारित कार्यख्रम के अनुसार सीएम सबसे पहले बहराइच के बाढ़ प्रभावित महसी क्षेत्र में सीएम हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोंडा के बाढ़ प्रभावित करनैलगंज इलाके का हाई दौरा करेंगे। उनका हेलीकॉप्टर पालहापुर में बने हेलिपैड पर लैंड करेगा।
फिर करनैलगंज तहसील के बाढ़ प्रभावित इलाकों में दौरा कर बाढ़ पीडि़तों से मुलाकात करेंगे और राहत कार्यों की हकीकत जानेंगे। यहां से सीएम बाराबंकी रवाना होंगे। वह बाराबंकी के बाढ़ प्रभावित छेत्र हेतमापुर का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसको लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्थाएं चाक.चौबंद कर ली हैं। बाढ़ पीडि़तों को राहत सामग्री बांटे जाने वाले कार्यक्रम स्थल पर भी तैयारियां हो गई हैं।