मिलेगा कमाई का मौका, आ रहे हैं कुछ और आईपीओ

पिछले साल शेयर बाजार में जितने भी कंपनियों ने आईपीओ लांच किया है उसमें से कुछ को छोड़ दिया जाए तो बाकियों ने काफी अच्छा फायदा निवेशकों को कराया है। इस बार भी कुछ कंपनियां अपना आईपीओ लांच करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। एलआईसी के आईपीओ से पहले ही कुछ कंपनियां इसे लांच कर देना चाहती हैं ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। क्योंकि एलआईसी के आईपीओ का अधिकतर लोग इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि कितने आइपीओ लांच होने के लिए तैयारी हैं और इसी माह आ सकते हैं।

कैंपस एक्टिववियर लाएगी आईपीओ
कैंपस एक्टिववियर एक बड़ा ब्रांड है जो जूते बनाती है। ज्यादातर यह स्पोर्ट्स शूज के लिए जानी जाती है। भारत में इसको लोग पसंद करते हैं। यह कंपनी अपना आईपीओ 26 अप्रैल को लाएगी। यानी इसे 28 अप्रैल तक सब्सक्राइब किया जा सकता है और अपनी बोली लगाई जा सकती है। जो एंकर निवेशक होंगे उनके लिए यह 25 अप्रैल को खुल जाएगा। कंपनी 1400 करोड़ रुपए इस आईपीओ की मदद से जुटाना चाहती है। कंपनी इसका उपयोग आगे ले जाने के लिए करेगी। आईपीओ के लिए 278-292 रुपए अभी शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है और लाट में 51 शेयर हैं। हालांकि इसके लिस्टेट होने की उम्मीद काफी अच्छे में है।

रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर आईपीओ
रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर बच्चों के अस्पताल का एक चेन है। यह मल्टी स्पेशियलिटी सुविधाएं उपलब्ध कराता है। यह भी अपना आईपीओ 27 अप्रैल को लेकर आएगा। कंपनी भी 1500 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आ रही है और निवेशक इसमें 29 अप्रैल तक सब्सक्राइब कर सकते हैं। जो एंकर निवेशक होंगे उनके लिए यह 26 अप्रैल को खुल जाएगा। कंपनी ने अभी तक तो 516 से 542 रुपए प्राइस बैंड एक शेयर का तय किया है। यह 10 मई को लिस्टेट हो सतकी है। कंपनी का 280 करोड़ के नए शेयर जारी करेगी। यह 10 फीसद प्रीमियम पर स्टाक में लिस्ट हो सकती है ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि यह आईपीओ खुलने के बाद की स्थिति पर पता चलेगा।

GB Singh

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com