लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर शुक्रवार को दोपहर में शाम जैसा अंधेरा छा गया। वहीं कई शहरों में झमाझम बारिश हुई तो कई जगह ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग ने 31 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है।

यूपी की राजधनी लखनऊ में शुक्रवार की सुबह से तेज बारिश और ओलावृष्टिï हुई। अचानक हुई बारिश से तापमान में काफी गिरावाट आ गयी और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। वहीं हमीरपुर जिले में शुक्रवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। यहां किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से करीब 30 फीसदी फसल चौपट होने की संभावना है।
वहीं औरैया में भी बारिश के साथ कई स्थानों पर ओले गिरे। उन्नाव जिले में दोपहर को शाम जैसा अंधेरा देखने को मिला। यहां सर्द हवाओं के साथ बारिश भी हुई। कानपुर देहात में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई।
कानपुर के सीएसए मौसम विभाग की मानें तो आभी कई दिनों तक यूपी के कानपुर, बांदा, कन्नौज, औरैया, इटावा, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, चित्रकूट, उन्नाव, महोबा आदि शहरों में आसमान में बदली छाए रहने व बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी तक यूपी के तमाम शहरों में भारी बारिश की संभावना है।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features