शिमला: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आज भारी बर्फबारी और बारिश होने का पूर्वानुमान की आशंका जतायी है। पूर्वानुमान में कहा गया है कि राज्य के ऊंचे और मध्यम पहाड़ी इलाकों में भारी हिमपात तथा निचले पहाड़ी तथा मैदानी इलाकों में 26 फरवरी को भारी बारिश होगी।

लाहौल और स्पीति के प्रशासनिक केंद्र के लोंग तथा किन्नौर के कल्पा में रविवार शाम साढ़े पांच बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक क्रमशरू दो और नौ सेंटीमीटर हिमपात हुआ। मौसम विभाग ने कहा कि न्यूनतम तापमान में सोमवार को मामूली बढ़ोतरी हुई। केलोंग राज्य में लगातार सबसे ठंडा स्थान बना रहा जहां न्यूनतम तापमान शून्य से नौ डिग्री सेल्सियस कम रहा।
वहीं कल्पा में यह शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 2.1 डलहौजी में 0.8 और सोलन में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को तेज हवा के साथ बारिश के आसार हैं।
दोपहर बाद कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। वहीं सोमवार शाम तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में 25 फरवरी पिछले सात सालों में सबसे ज्यादा ठंडा रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features