कुछ समय से भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के तारे गर्दिश में दिख रहे हैं। दरअसल लगातार उनके परफॉर्मेंस व कैप्टेंसी पर कुछ खिलाड़ी निशाना साध रहे हैं। अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन की बात करें तो विराट एंड कंपनी पहली पारी में 78 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
ऐसे में लोगों को विराट पर सवाल खड़े करने का मौका भी मिल रहा है। इसी बीच एक महिला क्रिकेटर ने विराट कोहली को फ्लाॅप बताया है और साथ ही उनके फ्लाॅप होने की वजह भी बताई है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने विराट को लेकर आखिर क्या–क्या कहा है और वो कौन हैं।
इस पूर्व महिला क्रिकेटर ने बताई वजह
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कैप्टन अंजुम चोपड़ा ने विराट कोहली की परफॉर्मेंस को लेकर कुछ कहा है। उन्होंने भारतीय पुरुष टीम क्रिकेट टीम के कप्तान विराट के खराब परफॉर्मेंस पर एक बात कही है। बीते दो साल से विराट खराब परफार्म कर रहे हैं। वहीं अंजुम ने अब इसकी वजह का भी खुलासा कर दिया है। अंंजुम ने कहा कि कभी–कभी एक्स्ट्रा एफर्ट भी आपकी परफार्मेंस को खराब कर देता है। ऐसा ही कुछ विराट के साथ में हो रहा है। वे प्रेशर लेकर अपनी परफॉर्मेंस को अधिक अच्छा करना चाह रहे हैं और बार–बार इसी वजह से अपनी लय खो देते हैं व मैदान पर फेल हो जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बजरंग पुनिया की सफलता का राज, 30 देश घूमने के बाद भी नहीं किया ये काम
ये भी पढ़ें- फाइल से पहले खो गया था नीरज चोपड़ा का भाला, जानें पूरा मामला
कहा कोशिशें कम करनी चाहिए विराट को
एक आनलाइन न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान अंजुम ने ये खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि विराट का खेल व टेंपरामेंट सही जा रहा है बस उनका ज्यादा फोकस करना ही उनकी खराब परफार्मेंस की वजह बन रहा है। इसी वजह से वे फैसले लेने में या फिर खेल के दौरान गलतियां करते जा रहे हैं। वहीं अंजुम ने आगे कहा, ‘विराट को ज्यादा कोशिशें करनी बंद कर देनी चाहिए। वे इसके लिए कुछ ज्यादा ही फोकस कर रहे हैं, यही वजह है कि वे मैदान में फैसले लेते वक्त या फिर बल्लेबाजी के दौरान गलतियां कर बैठते हैं। मैं उन पर सवाल नहीं खड़े करना चाहती क्योंकि कंपटीशन ही इतना ज्यादा है।’
ऋषभ वर्मा
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features