लखनऊ: ऑनलाइन रेल टिकट कराने पर आपको मुफ्त सफर का मौका मिल सकता है। भीम एप के अलावा यूपीआई एप के जरिए टिकट बुकिंग कराने पर रेलवे की ओर से मुफ्त सफर का यह ऑफर शुरू किया गया है।
हर महीने पांच लोगों को मुफ्त सफर के लिए चुना जाएगा। यह आफर छह महीने तक लागू रहेगा। कैशलेस टिकट बुकिंग को बढ़ावा देने के लिए रेलवे ने यह आफर एक अक्टूबर से शुरू किया है। हर महीने ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले पांच लोगों को लकी ड्रा के जरिए मुफ्त सफर के लिए चुना जाएगा। जिनका चयन होगा, उन्हें टिकट मूल्य रिफंड कर दिया जाएगा।
यह स्कीम अगले छह महीनों तक चलेगी। आईआरसीटीसी के मुताबिक टिकट बुक करने के बाद रद्द किए जाने वाले पीएनआर नंबर इसमें शामिल नहीं होंगे। हर महीने लकी ड्रा जीतने वालों के नाम आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर डिस्प्ले किए जाएंगे। विजेताओं को उनकी रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी और मोबाइल पर भी जानकारी दी जाएगी।