कितना देना होगा शुल्क
नए साल से कई चीजों के दाम बढ़ सकते हैं। उसमें बैंकिंग से जुड़े काम भी शामिल है। इसमें एटीएम से कैश निकालने पर अधिक शुल्क देना होगा। जानकारी के मुताबिक, आरबीआई यानी रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने एक जनवरी 2022 से मुफ्त मासिक सीमा के बाद नकद निकालने पर शुल्क बढ़ाने की अनुमति दी है। बैंकों की ओर से बताया गया कि एक्सिस बैंक या किसी अन्य बैंक में एटीएम की मुफ्त नकद निकासी सीमा पार करने पर 21 रुपए और जीएसटी देना होगा।
जानिए कितने मुफ्त निकासी और कितना बढ़ा
अगर आप मुफ्त सीमा पार करते हैं तो माह में आपको 20 रुपए का शुल्क देना होता है। अगर नए साल से यह 21 रुपए हो जाएगा। साथ में प्रति निकासी जीएसटी भी लगेगा। आरबीआई ने इसके लिए एक आदेश जारी किया है। बैंकों की भरपाई के लिए यह काम किया गया है। अभी तक आप महीने में तीन मुफ्त निकासी की अनुमति है और अपने बैंक के एटीएम से पांच निकासी की अनुमतित है। अगर मेट्रो शहर में है तो दूसरे बैंकों के एटीएम से तीन और गैर मेट्रो शहर में है तो 5 निकासी कर सकते हैं। इस खबर के बाद लोग काफी मायूस है। एटीएम से नकद निकालने पर चार्ज बढ़ाने का सिलसिला चल ही रहा है। हालांकि बता दें कि नोटबंदी के बाद से भारत में नकदी का उपयोग ज्यादा हो गया है।
GB Singh
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features