देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है। 10 दिन तक चलने वाला ये त्यौहार 25 अगस्त से शुरू हो रहा है, जो 5 सितंबर तक चलेगा। गणेश उत्सव भाद्र पद की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन गणेश जी का जन्म हुआ था। पूरी श्रद्धा से गणपति की पूजा करने पर इनकी कृपा मिलती हैं, लेकिन इस दिन एक बेहद मामूली सी गलती भी आपकी साफ सुथरी खराब कर सकती है। दरअसल शास्त्रों के अनुसार गणेश उत्सव पर कुछ खास समय चांद को नहीं देखना चाहिए, ये अशुभ होता है। जानें किस समय न करें चांद के दर्शन
गणेश चतुर्थी आज: पूजा के लिए होंगे सिर्फ 2 घंटे 33 मिनट, इस प्रकार से करे गणपति की स्थापना
चतुर्थी तिथि 24 अगस्त को रात 08.27 पर शुरु हो गई है। इसी वजह से इस दिन रात 08.27 से लेकर रात 08.43 तक चांद को न देखें। इस 16 मिनट में चांद से बचने की कोशिश करनी चाहिए।