ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2018) के ऑनलाइन आवेदन में आज से सुधार किए जा सकेंगे। इसके लिए CBSE ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appsgate.iitg.ac.in पर लॉग इन कर यदि आवश्यक हो, तो अपने डेटा में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। यह सुविधा 28 अक्टूबर तक उपलब्ध है। आपको बता दें कि परीक्षा फरवरी 2018 में चार तारीखों पर होगी – 3 फरवरी, 4 फरवरी, 10 फरवरी और 11 फरवरी।
बड़ी खुशखबरी: बैंकिंग सेक्टर वालों के लिए IGNOU लाया स्पेशल MBA प्रोग्राम, जल्द करें आवेदन
सुधार प्रक्रिया के लिए ऐसे करें आवेदन:
- आधिकारिक वेबसाइट appsgate.iitg.ac.in पर जाएं।
- “Change Personal Data” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक परिवर्तन दर्ज करें।
- submit पर क्लिक करें।
- भुगतान प्रक्रिया पूरी करें।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features