सुनील गावस्कर ने बताया किस खिलाड़ी जैसा बनना चाहते हैं मैदान पर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक बड़ा खुलासा किया है। गावस्कर को क्रिकेट का टी20 प्रारूप पसंद है पर उनके जमाने में ये नहीं खेला जाता था। गावस्कर ने टी20 से जुड़े कई खुलासे किए हैं और बताया है कि अगर वो इस प्रारूप में खेलते तो किस खिलाड़ी की तरह मैदान पर उतरते। तो चलिए जानते हैं कि आखिर गावस्कर ने किसका नाम लिया।

गावस्कर को पसंद है टी 20 क्रिकेट प्रारुप

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गावस्कर को टी 20 प्रारूप इतना अच्छा लगता है कि वो अगर आज के दौर के खिलाड़ी होते तो इसे जरूर खेलते। गावस्कर ने इस बारे में एनालिस्ट इनसाइड पॉडकास्ट में बताया, ‘मुझे पता है कि मेरे जमाने में टी20 मैच नहीं होते थे और मेरे जमाने के कुछ खिलाड़ी खेल के इस प्रारूप से खुश भी नहीं हैं। हालांकि मुझे खेल का ये प्रारूप पसंद है। दरअसल क्रिकेट का ये प्रारूप सिर्फ 3 घंटे के लिए खेला जाता है और बहुत जल्द ही इसका नतीजा मिल जाता है। हर गेंद पर बल्लेबाज के अलग रिएक्शन और हर अगली गेंद नई तरीके की होती है। जब भी इस प्रारुप में कोई भी खिलाड़ी स्विच हिट या रिवर्स स्वीप खेलता है तो मैं कुर्सी से उछल पड़ता हूं। ये शॉट्स मुझे बहुत ही बेहतरीन लगते हैं। इस तरह से छक्का मारने के लिए काफी मेहनत की जरूरत होती है।’

टेस्ट मैचों में बनाए हैं 10 हजार रन पर खेलना चाहते हैं टी20

बता दें कि गावस्कर ने अपने करियर में टेस्ट मैचों में 10 हजार रन बनाए हैं। गावस्कर का मानना है कि टी20 खेल के प्रारूप में बल्लेबाज के पास पिच पर जमने का समय कम होता है और उसे मैदान पर उतरते ही रन बनाने होते हैं। ऐसे में टी20 में हर खिलाड़ी हर नई गेंद पर नए तरीके से शाॅट लगाता है जिसे देख कर मैं बहुत खुश हो जाता हूं। गावस्कर के हिसाब से हमारे जमाने में टेस्ट मैच होते थे तो उसमें आराम से बल्लेबाजी होती थी। उन्होंने टी20 को अपनी पसंद बता कर आधुनिक क्रिकेट के प्रति अपना लगाव साझा किया है। वह टी20 मैचों के बड़े प्रशंसक हैं।

एबी डिविलियर्स की तरह मैदान में करना चाहते हैं बल्लेबाजी

गावस्कर ने बताया कि वो टी20 मैचों में एबी डिविलियर्स की तरह मैदान पर उतरना चाहेंगे। गावस्कर डिविलियर्स की तरह ही पिच पर जम कर बेहतरीन शाॅट लगाना चाहते हैं और आक्रामक बल्लेबाजी करना चाहते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का ये बयान किसी को भी हैरान कर देगा। गावस्कर ने कहा, ‘एबी डिविलियर्स की तरह खेलना चाहता हूं। उनके जैसी ही 360 बल्लेबाजी करना चाहता हूं। एबी मैदान के हर कोने पर शॉट मारते हैं, वो मिस्टर 360 असल में हैं। वो ऐसे शाॅट लगाते हैं जैसे नेट पर किसी गेंदबाज को अभ्यास करा रहे हों।’

ऋषभ वर्मा

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com