नई दिल्ली: पहली डेट को लेकर लड़का हो या लड़की दोनों ही एक्साइटेड रहते हैं. अगर आप भी अपनी पहली डेट को याद करे तो इस बात को 100% सही पाएंगे. लेकिन अगर आपकी पहली डेट अभी बाकि है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. क्योंकि आज हम आपको बताते है कि पहली डेट के दौरान किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही अगर आप किसी लड़की के साथ डेट पर जा रहे हैं, तो उत्सुकता में कही इन बातों को भूल न जाइएगा.
GF के साथ पहली बार…
विशेषज्ञों अनुसार पहली डेट पर लड़का हो या लड़की दोनों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए :-
- कुछ भी हो जाए लेकिन अपने साथी को नशा करने के लिए मजबूर न करे.
- आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की कही आप नशे में इतना चूर न हो जाये की सामने वाले को आपके साथ बैठना खलने लगे.
- इस समय मोबाइल से थोड़ी दूरी बनाया फायदेमंद होता है. और अपने पार्टनर से बातें करने और उनकी बातें सुनने पर ज्यादा ध्यान दें.
- अपने पार्टनर को उसके बारे में बात करने का पूरा मौका दें. उसके बारे में एक सीमा के साथ बात करें. सिर्फ अपने ही बारे में ज्यादा देर तक बात न करें.
- किसी रास्ता बताने वाले, ड्राइवर, वेटर या किसी भी अन्य व्यक्ति से खराब तरीके से बात न करें. झगड़ा करने से बचें और समझदारी से काम लें.
- पहली ही डेट पर साथी के पूर्व रिश्तों के बारे में बात न करें. सिर्फ अपने रिश्ते पर ध्यान दें.
- अपने आपको लेकर कोई दिखावा न करें. सच बोलें और सोच समझकर बातचीत करें.
- पहली ही डेट पर सारा बिल खुद चुकाना समझदारी नहीं होती. अगर आपका पार्टनर भी कुछ शेयर कर रहा है तो यह बहुत बढ़िया बात है. इससे आगे जाकर आपके रिश्ते की बुनियाद काफी मजबूत हो जाती है.