हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है। एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत आई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार इवांका ट्रंप को सदेली शिल्प शैली में बना लकड़ी का एक बॉक्स भेंट किया है।

उम्मीद है कि यह उपहार उन्हें हैदराबाद दौरे की याद दिलाएगा। सदेली गुजरात के सूरत की स्थानीय शिल्प कला है जिसे बहुत कुशल कारीगर मीनाकारी कर तैयार करते हैं।
इसे लकड़ी में ज्यामितीय आकृतियां बनाकर तैयार किया जाता है। पारंपरिक रूप से इस शैली का प्रयोग दरवाजों, खिड़कियों और फर्नीचर को सजाने के लिए किया जाता है। मौजूदा दौर में इसका इस्तेमाल गहनों के बॉक्स, कंटेनर और फोटो फ्रेम को सुशोभित करने के लिए भी किया जाता है।
सदेली 19वीं सदी में ब्रिटेन में बहुत लोकप्रिय हुआ था जब वह भारत से बॉक्स, कार्ड केस और शतरंज के बोर्ड आयात करने लगा। बंबई इस कला के केंद्र के रूप में उभरा। फर्नीचर और कैबिनेटमेकिंग पत्रिका के मुताबिक इसके बाद आयातित सामान बॉम्बे बॉक्स के नाम से मशहूर हुए।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features