टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ इन दिनों खासा चर्चा का विषय हैं। राहुल द्रविड़ इसलिए सुर्खियों में दोबारा हैं क्योंकि वे जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे पर इंडियन टीम के कोच की भूमिका निभाने वाले हैं। यही वजह है कि उनके पुराने किस्से भी अब सोशल मीडिया पर दोबारा से साझा होने लगे हैं। एक बार राहुल द्रविड़ के घर में जब अचानक से एक अंजान लड़की ने दस्तक देदी थी। जानें क्या था उनके माता-पिता का रिएक्शन।
एक महिला ने द्रविड़ संग रहने के लिए की ये हरकत
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ अपने जमाने के लेजेंड हुआ करते थे। एक बार उन्होंने इंटरव्यू में खुद से जुड़ा एक अजीब खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि एक बार उनकी एक महिला फैन उनके घर के अंदर अचानक घुस आई और उनके घर से बाहर निकलने का नाम ही नहीं ले रही थी। इस घटना के बाद द्रविड़ के माता-पिता को एक गलती का एहसास हुआ। एक क्रार्यक्रम के दौरान राहुल द्रविड़ ने बताया था कि उनके माता-पिता चाहते थे कि वे अपने हर फैन से बात करें। फिर चाहे फैन उनके घर आकर उनसे मिलें या फिर उन्हें पर्सनली फोन करें। कई बार जरुरत पड़े तो द्रविड़ को उनसे निजी तौर पर भी मिलना चाहिए।
जब अपना घर छोड़ द्रविड़ संग रहने आई महिला
द्रविड़ ने इंटरव्यू में कहा था, ‘एक बार की बात है जब मैं किसी बड़े दौरे से अपने घर लौटा था। उस वक्त मैं इतना थका था कि सुबह से शाम तक सोता ही रहा। जब मैं शाम को जागा तो मेरी मां ने कहा कि तुम्हारी एक फैन हैदराबाद से तुमसे मिलने आई है। मैं उस लड़की से अपने घर पर ही मिला और उसे अपना आटोग्राफ भी दे दिया। उसने मेरे साथ अपनी फोटो भी खिंचाई थी और जब उस लड़की की घर से जाने की बारी आई। तब उस लड़की ने घर से बाहर कदम रखने से इनकार कर दिया। वो बोली मैं अपना घर छोड़ कर आईं हूं और अब मुझे आपके साथ ही रहना है। तब मेरे माता-पिता को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने कहा कि किसी को भी घर में ऐसे घुसने नहीं देना चाहिए।’
शादी के बाद मुझे कुछ लड़कियां भेजती थीं राखी
द्रविड़ ने आगे खुलासा किया, ‘मेरी महिलाओं में काफी फैन फालोइंग थी, मुझे वैलेनटाइन पर लव लेटर्स आते थे। हालांकि मेरी शादी हो चुकी थी फिर भी मुझे वैलेनटाइन पर चिट्ठियां आती थीं। मैंने अपनी आंखों को तरोताजा रखने के लिए अजीब चीजें की हैं। मैंने सक्सेज पाने के लिए भी अजीब चीजें की हैं। मैं सोने से पहले मेडिटेशन करता था। मैच वाले दिन भी सुबह उठ कर मेडिटेशन करता था।’
ऋषभ वर्मा