ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिलने के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले. कारोबार की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्स 388 अंक चढ़कर 52,654.24 के स्तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 100 अंक के उछाल के साथ 15,657.40 पर खुला. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर में तेजी देखी गई.
ग्लोबल मार्केट में तेजी
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला रुख दिखाई दिया. डाओ 200 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. नैस्डेक में 1.6 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है. यूरोपीय बाजार 1-2 प्रतिशत तक फिसलकर बंद हुए. रियल एस्टेट, कंज्यूमर शेयर्स में भी खरीदारी देखने को मिली. हालांकि बाजार अभी मंदी की चिंता से उबर नहीं पा रहा. एशियन मार्केट में भी लिवाली देखने को मिल रही है.
गुरुवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स 443 अंक चढ़कर 52,265.72 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 143.35 अंक की तेजी के साथ 15,556 अंक पर बंद हुआ.