बहराइच: पूरे विश्व में मानवता का संदेश और इमाम हुसैन की जिंदगी से रूबारू कराने वाली Who is Hussain नाम की संस्था से जुड़े उत्तर प्रदेश के बहारइच जनपद के लोगों ने शनिवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविन का आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में संस्था से जुड़े लोगों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।

हू इस हुसैन नाम की संस्था से जुड़े हुसैन रिजवी ने बताया कि यह संस्था कुछ समय से बहराइच जनपद में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर चुकी है। इसी क्रम में संस्था के लोगों ने 6 अक्टूबर यानि शनिवार के दिन बहराइच जिला अस्पताल में एक रक्तदना शिविर का आयोजन किया।
इस रक्तदान शिविर से जुड़े लोगों ने रक्तदान करके न सिर्फ इमाम हुसैन के पैगाम को लोगों तक पहुंचाया बल्कि इंसानियत का भी पैगाम लोगों को दिया है। इस तरह संस्था के लोगों के दिये गये रक्त जरुरमंद लोगों के काम आयेगा। इस रक्तदान शिविर में अली जैदी, गुलफाम, लवी, असरार जैदी, नाजिम सहित कई अन्य युवक शामिल रहे।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features