Good Friday पर बाजार का ताज़ा हाल और जानिए सोमवार के आसार #tosnews
विशेषज्ञों का मानना है कि NIFTY काफी बढ़त के साथ बंद हुआ है और यह अच्छा संकेत है। अगर सोमवार को बाजार (Market) खुलने पर इसमें थोड़ी सी भी हलचल बढ़ने की ओर दिखी तो यह और लंबा जाएगा और तेजी दिखाई देगी।#tosnews
तेजी दिखी थी बाजार में #tosnews
गुरुवार को बाजार (Market) में आॅटो, धातु, फार्मा के शेयरों में काफी अच्छी खरीदारी दिखी। NIFTY बैंक में भी 550 से ज्यादा अंकों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह 33 हजार 858 पर बंदहुआ। स्मॉलकैप, मिडकैप शेयरों में भी खरीदारी हुई। #tosnews
बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बाजार में हल्की हलचल कुछ दिन पहले देखने को मिली थी। वैक्सीन को लेकर सरकार ने आदेश जारी किए हैं ताकि जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीन के साथ कवर किया जा सके। वहीं, पहले ही दिन ब्याज दरों में कटौती से भी बाजार (Market) में हल्की उथल-पुथल दिखी थी। लेकिन नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन सकारात्मक कारोबार से लोगों की उम्मीदें बनी हुई हैं। आगे भी बाजार के अच्छा बने रहने की उम्मीद जताई जा रही है। #tosnews
उम्मीद बांधे रहे इनके शेयर #tosnews
कारोबार बंद होने से पहले लोगों की उम्मीद कुछ शेयर ने काफी बांधी रखी। सोमवार को भी इनसे उम्मीदे लगी हुई है। बाजार बंद होने से पहले जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 508.75 रुपये और टाटा स्टील काशेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 863.05 रुपये के स्तर परबंद हुआ। इसके साथ ही हिन्डाल्को का शेयर करीब 21 रुपये कीतेजी के साथ 348.30 रुपये के स्तर पर और अदानी पोर्ट्स का शेयर करीब 34 रुपये की तेजी के साथ 736.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। बैंक के मामले में इंडसइंड बैंक ने भी कारोबारियों का काफी हौसला बढ़ाया। इसका शेयर करीब 42 रुपये की तेजी के साथ 996.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। #tosnews
टूटा स्तर लेकिन उम्मीद बरकरार #tosnewstips
गुरुवार को बाजार (Market) बंद होने से पहले कुछ शेयर ने कारोबारियों को मायूस किया। लेकिन सोमवार को इनसे लोगों की उम्मीद जुड़ी हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि अभी कुछ भी कहना जल्द बाजी होगा। कमजोर शेयर में एचयूएल काशेयर करीब 33 रुपये की गिरावट के साथ 2,399.00 रुपये के स्तरपर बंद हुआ। वहीं, नेस्ले करीब 114 रुपये की गिरावट के साथ 17,051.00रुपये के स्तर पर बंद हुआ। एचडीएफसी लाइफ भी करीब 4 रुपयेकी गिरावट के साथ 692.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। देवी लैबकरीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 3,610.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाला TCS भी करीब 11 रुपये गिरावट के साथ 3,167.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
Author —– GB Singh