लखनऊ: कई बार उत्तर प्रदेश की राजधानी में चल रहे टाटा की टीसीएस कम्पनी को बंद किये जाने की बात सामने आ चुकी है। बुधवार को उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट से टीसीएस लखनऊ के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आयी है।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में टाटा संस के चेयरमेन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टीसीएस लखनऊ से अपने सभी ऑपरेशसं को जारी रखेगा। साथ ही यहां कर्मचारियों और कंपनी की क्षमताओं में और विस्तार किया जाएगा।
इस घोषणा के साथ ही उन कर्मचारियों को जरूर राहत मिली होगी जिन्हें टीसीएस के नोएडा और भोपाल सेंटर में शिफ्ट होने को कहा गया था। गौरतलब है कि जुलाई 2017 में टीसीएस ने लखनऊ सेंटर को बंद कर सभी कर्मचारियों को नोएडा और भोपाल सेंटर में शिफ्ट करने का आदेश दिया था।
इसके बाद से यहां के कर्मचारियों और सीएम योगी के बीच हुई मुलाकात के बाद भी कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल सका था। कंपनी का कहना था कि उसकी लैंड लीज मई 2017 में समाप्त हो गई थी। इसके बाद से कंपनी से जमीन के लिए चार गुना दाम की मांग की गई थी। जिसके बाद कंपनी से लखनऊ सेंटर को बंद करने का फैसला लिया था।