लखनऊ: यूपी के सीएम योगाी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश की जनता को बेहतर सफर को लेकर एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बुधवार को लखनऊ से कल्प बस सेवा की शुरुआत की। उन्होंने झंडी दिखाकर 50 बसों को रवाना किया।
इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इन बसों के जरिए कुल नौ हजार गांव मुख्यालय से जुड़ेंगें। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों की सुविधा के लिए इन बसों को शुरू किया जा रहा है। वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद सीएम योगी ने कहा कि बस सेवा के लिए सड़कों को बेहतर बनाने का काम भी चल रहा है।
उन्होंने कहा कि शहीदों कि याद में ग्राम्य विकास विभाग गौरव मार्ग का निर्माण करेगा। सीएम ने कहाए श्प्रदेश के सभीं गांवों को जोडऩे का लक्ष्य है जिला मुख्यालयों सेए 22 करोड़ की आबादी को बेहतर परिवहन सेवा देंगे।