लखनऊ: अगर सब कुछ ठीक रहा तो लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में नवम्बर में भारत और वेस्टइण्डीज के बीच एक दिवसीय मुकाबले की घोषणा जल्द हो सकती है। इसके पूर्व तीन देशों के बीच अण्डर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी परीक्षण के दौर पर इकाना स्टेडियम को मिल चुकी है।

अण्डर 19 टूर्नामेंट के दौरान ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल आईसीसी की टीम इकाना स्टेडियम का निरीक्षण करेगी। फिलहाल बीसीसीआई इस स्टेडियम और पिचों से संतुष्ट है।
उसने आईसीसी को इकाना स्टेडियम में भारत-वेस्टइण्डीज के मुकाबले के लिए प्रस्ताव भेजा है। इस पर आईसीसी ने इस स्टेडियम के लिए हामी भर दी है। उधर इकाना स्टेडियम के महाप्रबंधक उदय सिन्हा ने बताया कि अण्डर 19 टूर्नामेंट की तैयारियां तेजी से चल रही हैं।
इस टूर्नामेंट में भारत की ए व बी, नेपाल और अफगानिस्तान की अण्डर 19 टीमें हिस्सा लेंगी। एक दिन में दो मैच एक साथ खेले जाएंगे। एक मुख्य इकाना स्टेडियम में और दूसरा बगल में बने स्टेडियम में होगा।
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features