Google और Samsung फोन्स में आया Gemini का नया फीचर

गूगल ने Android डिवाइस पर रियल-टाइम इंटरेक्शन को और भी बेहतर बना दिया है। दरअसल कंपनी ने गूगल और सैमसंग फोन्स में Gemini का नया AI फीचर रोल आउट किया है। इस नए फीचर के साथ आपके कई काम आसान हो जाएंगे। बस इसके लिए आपको हे गूगल बोलकर जेमिनी असिस्टेंट को एक्टिवेट कर लेना है। चलिए जानें इस्तेमाल का तरीका

गूगल ने Pixel 9 और सैमसंग Galaxy S25 सीरीज में Gemini Live में स्क्रीन और वीडियो शेयरिंग फीचर को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। टेक दिग्गज ने सबसे पहले पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में इस फीचर की झलक पेश की थी। वहीं, अब गूगल के इस नए जेमिनी लाइव के स्क्रीन और वीडियो शेयरिंग फीचर के साथ Android डिवाइस पर रियल-टाइम इंटरेक्शन को और भी बेहतर बना दिया है। चलिए पहले जानते हैं आप इसका इस्तेमाल अपने डिवाइस पर कैसे कर सकते हैं…

कैसे इस्तेमाल करें Gemini Live Screen and Video Sharing फीचर?
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले जेमिनी ऐप ओपन कर लेना है।
इसके बाद आपको ‘हे गूगल’ बोलकर जेमिनी असिस्टेंट को एक्टिवेट कर लेना है।
इधर अब आपको जेमिनी ओवरले में एक नया ‘Gemini Live Screen and Video Sharing’ बटन दिखाई देगा।
इस पर क्लिक करके अब आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब ये भी समझिए कैसे करता है काम
जैसे ही आप एक बार अपनी फोन की स्क्रीन शेयर इस फीचर को ऑन करके शेयर कर देते हैं तो आप अपने फोन के किसी भी मौजूदा ऐप्स या कंटेंट के बारे में AI के जरिए जान सकते हैं और जेमिनी उसका रियल-टाइम में जवाब देगा। आसान शब्दों में कहें तो आप स्क्रीन पर देखने वाले किसी भी कंटेंट के बारे में AI से सवाल पूछ सकते हैं। अगर आप किसी वेबसाइट को स्क्रॉल कर रहे हैं तो जेमिनी आपको उसका एक समरी शेयर कर सकता है।

यही नहीं आप अगर एक फोटो गैलरी चेक कर रहे हैं, तो जेमिनी AI इसके लिए आपको इमेज में सजेशन दे सकता है। यही नहीं स्टेटस बार में आपको एक कॉल-स्टाइल नोटिफिकेशन भी दिखाई देगा जो बताएगा कि स्क्रीन शेयरिंग फीचर अभी ऑन है।

कहां-कहां कर सकता है आपकी मदद?
गूगल के Gemini AI का ये फीचर आपको आर्टिकल या डाक्यूमेंट्स को समझने के लिए समरी दे सकता है।
यही नहीं आप इस फीचर से शॉपिंग करते टाइम किसी प्रोडक्ट की ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।
अगर आपसे फोन की कोई सेटिंग बिगड़ गई है तो इसमें भी ये फीचर आपकी मदद कर सकता है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com