गूगल ने हाल ही में अपने नए Android 16 को पेश किया था जिसमें इस बार कई बड़े बदलाव किए गए हैं। वहीं अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि टेक दिग्गज एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है, जो ChromeOS और Android का मिलाजुला वर्जन हो सकता है। दरअसल कंपनी इस बदलाव के साथ एप्पल के iPadOS को टक्कर देने की तैयारी में है और लैपटॉप-टैबलेट यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देना चाहती है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
Google के अधिकारी ने किया खुलासा
TechRadar की एक रिपोर्ट के अनुसार गूगल के Android इकोसिस्टम के प्रेसिडेंट ने एक इंटरव्यू में बताया है कि गूगल एक नया हाइब्रिड प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है, जो ChromeOS और Android को मिलाकर बना होगा। गूगल के अधिकारी ने यह भी कहा कि उन्हें ये जानना दिलचस्प लगता है कि लोग आजकल लैपटॉप का यूज कैसे कर रहे हैं और किन चीजों के लिए कर रहे हैं।
आ सकता है नया OS
इस बातचीत के बाद से ऐसा कहा जा रहा है कि फ्यूचर में गूगल कोई नया ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर सकता है या फिर Android का कोई लैपटॉप और बड़ी स्क्रीन के लिए खास वर्जन भी लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले नवंबर 2024 में भी एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि गूगल एक मल्टी-ईयर प्रोजेक्ट पर वर्क कर रहा है, जो Android और ChromeOS को मिलाकर एक नया सिस्टम ऑफर करेगा।
गूगल क्यों ला रहा नया ऑपरेटिंग सिस्टम?
दरअसल इससे Google की टीम को एक ही दिशा में काम करने में आसानी होगी। इतना ही नहीं लैपटॉप और टैबलेट दोनों के लिए एक ही सिस्टम पर फोकस किया जा सकेगा। साथ ही डेवलपर्स के लिए भी यह काफी फायदेमंद होगा क्योंकि ज्यादा यूजर्स जुड़ पाएंगे जिससे ऐप्स की कमाई बढ़ सकती है।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि एप्पल के iPadOS की तरह ही गूगल के नए OS के आने से लैपटॉप और टैबलेट यूजर्स आसानी से मल्टीटास्किंग कर पाएंगे। बता दें कि एप्पल के iPadOS में कई ऐसी सुविधाएं मिलती है जिसकी मदद से आप लैपटॉप या टैबलेट से ही फोन कॉल पिक करने समेत कई काम कर सकते हैं।