Google व JIO मिलकर बना रहे है सस्ते एंड्राइड स्मार्टफोन, जल्दी ही होंगे लांच

मिली जानकारी में पता चला है कि भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो, सर्च इंजन गूगल के साथ मिलकर सस्ते एंड्राइड स्मार्टफोन पर काम कर रही है. रिलायंस जियो और गूगल ने सस्ते एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए पार्टनरशिप की है. जिसमे जल्दी ही इन्हें लांच किया जायेगा. कहा गया है कि यह स्मार्टफोन सिर्फ जियो के नेटवर्क पर ही काम करेंगे. इन्हें इस साल के अंत तक लांच किया जा सकता है.Google व JIO मिलकर बना रहे है सस्ते एंड्राइड स्मार्टफोन, जल्दी ही होंगे लांच

आईडिया कंपनी का महिलाओं को खास तोहफा बिना नंबर बताये कराएं रिचार्ज

 

बता दे कि जियो द्वारा मार्च तक दी जाने वाली फ्री वॉइस कालिंग और इन्टरनेट सेवा के बाद अब नए प्लान के बारे में घोषणा कर दी है, जिसमे जियो यूज़र्स द्वारा 99 रुपये देकर प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद हर महीने 303 रुपये देकर जियो की हैप्पी न्यू ईयर सेवाएं अगले 12 महीने यानी 1 अप्रैल 2018 तक पा सकेंगे. इस प्लान में यूज़र्स को  प्रतिदिन हाई स्पीड 4G इन्टरनेट डाटा और अनलिमिटेड कालिंग सेवा दी जाएगी. इसके साथ ही रिलायंस जियो द्वारा सस्ते स्मार्टफोन लांच करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है.

रिलायंस जियो द्वारा जो स्मार्टफोन लांच किया जाने वाला है उसकी कीमत करीब 1 हजार रूपये या इससे अधिक हो सकती है.  

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com