Google Photos के इन बेहतरीन ऑप्शन से मिनटों में हाई क्वॉलिटी फोटो-वीडियो करें शेयर

नई दिल्ली, कई बार ऐसा होता है कि शेयरिंग करने के बाद फोटो की क्वालिटी बेकार हो जाती है या हमें फोटो और वीडियो शेयर करने में ज्यादा वक्त लगता है या परेशानी आती है, तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि यहां पर हम आपको बताने जा रहे हैं गूगल फोटोज से फोटो और वीडियो शेयर करने का सबसे आसान लिंक शेयरिंग और सबसे तेज नियरबाय शेयर जैसे 3 तरीकों के बारे में, जिससे आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट से फोटो और वीडियो को मिनटों में आसानी से शेयर कर सकेंगे…

लिंक द्वारा शेयर करें फोटोज और वीडियो

यह तरीका उन यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी है, जो गूगल फोटोज का इस्तेमाल नहीं करते हैं। यह शेयर किए जाने वाले फोटो या वीडियो के लिए एक पब्लिक लिंक बना देता है, जिसे दूसरा यूजर आसानी से एक्सेस कर सकता है। अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर गूगल फोटोज ऐप को खोलें। इसके बाद आपको जो भी फोटो या वीडियो आप शेयर करना हैं, उन्हें सेलेक्ट कर टैप और ड्रैग करें। इसके बाद शेयर आइकन पर टैप करें और क्रिएट लिंक ऑप्शन को खोजें। WhatsApp या Gmail जैसी किसी ऐप को खोलें उसके बाद शेयर करने के लिए लिंक को पेस्ट कर दें। इसके बाद जिसे आपने शेयर किया वह व्यक्ति इस आसानी से डाउनलोड कर सकता है। हालांकि लिंक से फोटो शेयर करना थोड़ा रिस्की काम है, क्योंकि जिस व्यक्ति के पास भी वह लिंक होगा, वह फोटो और वीडियो को एक्सेस कर सकता है

Shared Albums ऑप्शन से करें शेयर

इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर गूगल फोटोज ऐप को खोलना होगा। इसके बाद Sharing पर टैप करें और फिर Create shared album को चुनें। इसके बाद एल्बम को एक शीर्षक देने के बाद इमेज और वीडियो सिलेक्ट करने के लिए Select photos पर टैप करें। फिर जरूरत की सारी फोटो सेलेक्ट करने के बाद Share पर टैप करें। इसके बाद अब आप गूगल फोटोज ऐप में उन कॉन्टेक्ट्स को सिलेक्ट कर सकते हैं, जिनके साथ आप शेयर करना चाहते हैं।

एंड्रॉइड में Nearby Share

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो अपने स्मार्टफोन पर गूगल फोटोज ऐप को खोलें। फोटो सिलेक्ट करने के लिए टैप करें, या शेयर किए जाने वाले वीडियो और फोटो को सिलेक्ट करने के लिए टैप और ड्रैग करें। Share बटन को सिलेक्ट करें। नियरबाई शेयर पर टैप करें और उसके बाद उस यूजर को सिलेक्ट करें, जिसके साथ आप शेयर करना चाहते हैं। रिसीवर को भी सेटिंग्स में जाकर नियरबाई शेयर को इनेबल करना होगा। इसके बाद आप शेयरिंग कर सकते हैं।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com