Google Photos में से डिलीट हो गई हैं तस्वीरें, तो न हो परेशान, ऐसे लाएं वापस

Google Photos सबसे बेस्ट फोटो बैकअप ऐप में से एक है। ज्यादातर यूजर्स अपनी फोटो को सुरक्षित रखने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स गलती से गूगल फोटो ऐप में से तस्वीरें डिलीट कर देते हैं, जिसके बाद वह तस्वीरें रिकवर नहीं कर पाते हैं। अगर आपसे भी गूगल फोटो में से महत्वपूर्ण तस्वीरें डिलीट हो गई हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको यहां एक खास तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप अपनी डिलीट हुई महत्वपूर्ण फोटो को आसानी से वापस ला सकेंगे। आइए जानते हैं…

Android और iPhone यूजर्स ऐसे लाएं फोटो वापस

डिलीट हुई तस्वीरों को वापस लाने के लिए सबसे पहले Google Photos ऐप में जाएं

यहां आपको दाई तरफ तीन लाइन दिखाई देंगी, उन पर क्लिक करें

अब Trash या Bin विकल्प को चुनकर उन तस्वीरों को चुनें, जिन्हें आप वापस पाना चाहते हैं

तस्वीरें चुनने के बाद Restore बटन पर टैप करें

इतना करने के बाद आपकी डिलीट हुई फोटो वापस आ जाएंगी

60 दिनों तक ट्रैश में मौजूद रहती हैं डिलीट हुई फोटो

आपको बता दें कि डिलीट हुई तस्वीरें गूगल फोटो के ट्रैश सेक्शन में 60 दिनों तक मौजूद रहती हैं। अगर आप 60 दिनों के बाद फोटो को रिकवर करना चाहेंगे, तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। तो समय रहते सारी फोटो या वीडियो को रिकवर कर लें।

 

 

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com