Gorakhpur Weather गोरखपुर में अगस्‍त माह में औसम से आधी हुई बारिश

जून-जुलाई में औसत से काफी अधिक बारिश ने अगस्त में इसी तरह के रुझान की उम्मीद जगा दी थी। पर उस उम्मीद पर इस महीने का मौसम खरा नहीं उतरा। महीने के 29 तीन बीत चुके हैं लेकिन अब तक महज 160 मिलीमीटर बारिश ही रिकार्ड की जा चुकी है जबकि इस महीने में बारिश का औसत आंकड़ा 383 मिलीमीटर है। ऐसे में इस बार अगस्त में औसत से 56 फीसद कम बारिश रिकार्ड हुई है। यह तथ्य गोरखपुर इन्वायरमेंटल एक्शन ग्रुप की ओर से अगस्त में हुई बारिश के अध्ययन से सामने आया है।

अध्ययन करने वाले मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय ने बताया कि प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते दस वर्ष के दौरान कभी भी अगस्त की बारिश अपने औसत आंकड़े को नहीं छू सकी है। बीते वर्ष 2019 के अगस्त में महज 81 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई थी, जो औसत से 78 फीसद कम थी। 2017 व 2018 में स्थिति कुछ बेहतर थी लेकिन उन वर्षों में अगस्त की बारिश का आंकड़ा औसत को पार नहीं कर सका था। मौसम विशेषज्ञ बारिश की अनियमितता की वजह जलवायु परिवर्तन बता रहे हैं।

जून-जुलाई की बारिश ने अगस्त को संभाला

मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि जून और जुलाई में हुई औसत से अधिक बारिश ने पूरे बरसात में हुई बारिश के आंकड़े का संतुलन बनाए रखा है। एक जून से लेकर 29 अगस्त तक 1174.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि इस दौरान बारिश का औसत आंकड़ा 944.5 मिलीमीटर है। ऐसे में अगर जून से लेकर अबतक की बारिश की बात करें तो वह औसत से 26 फीसद अधिक हुई है। इस वर्ष जून-जुलाई में औसत से 75 फीसद अधिक बारिश रिकार्ड की गई थी।

गोरखपुर में अगस्त की बारिश का आंकड़ा (मिलीमीटर में)

वर्ष वर्षा औसत के मुकाबले

वर्षा 2020 160.0 56 फीसद कम

2019 81.0 78 फीसद कम

2018 280.9 26 फीसद कम

2017 300.3 21 फीसद कम

2016 85.0 77 फीसद कम

2015 273.2 28 फीसद कम

2014 204.3 46 फीसद कम

2013 269.8 29 फीसद कम

2012 283.3 25 फीसद कम

2011 205.2 46 फीसद कम हुई।

ऐसा रहेगा आज का मौसम

इस बीच रविवार को गोरखपुर में हल्‍की बारिश का अनुमान है। तापमान न्‍यूनतम 26 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com