GQ रेड कार्पेट पर कियारा आडवाणी ऊप्स मूमेंट का हुई शिकार,सबके सामने खिसकी एक्ट्रेस की गाउन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर काफी सुर्खियों में बनीं हुई हैं। इस फिल्म में कियारा एक्टर कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आने वाली है। इन दिनों दोनों स्टार अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। लेकिन इसी बीच कियारा का ऊप्स मूमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस लगातार कमेंट्स करते दिख रहे हैं। वहीं कई यूजर्स उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं।

कियारा आडवाणी हाल ही में GQ रेड कार्पेट पर पहुंची थीं। इस दौरान उनका लुक और ड्रेसिंग सेंस काफी चर्चा में रहा । रेड कार्पेट के दौरान की कियारा की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इन्हीं में एक वीडियो में एक्ट्रेस का ऊप्स मूमेंट कैप्चर हो गया है। इस दौरान आप देख सकते हैं कि कियारा ने ग्रीन कलर की ट्रोंसपेरेंट पहनी है। उनकी इस ड्रेस में काफी हाई स्लिट कट था जो बार बार खिसक रहा था। इस ड्रसे को कियारा बार—बार संभालती नजर आ रही हैं। वीडियो में कियारा के एक्सप्रेशन से साफ पता चल रहा है कि वो इस हाई स्लिट कट ड्रेस में काफी अनकंफर्टेबल फील कर रही हैं। यहां देखें वीडियो…

को देखकर साफ पता चल रहा है कि कियारा इस ड्रेस में खूबसूरत तो जरूर लग रही हैं कि लेकिन वह इसमें अनकंफर्टेबल भी हैं। वहीं कियारा पैपराजी को तस्वीरें ना क्लिक करने का इशारा भी कर रही हैं।

कियार आडवाणी के इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर जहां कुछ यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे तो वहीं कई उन्हें जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर कमेंट कर कई ने तो कियारा कि ड्रेस के साइड पर लगे पैच को पैड तक बता दिया। वहीं कई ने उनके लुक को दीपिका पादुकोण की कॉपी भी बताया। इस वीडियो को अबतक लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

अब कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की बात करें तो इस में उनके अपोजिट एक्टर कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा फिल्म में राजपाल यादव, संजय मिश्रा और तब्बू भी नजर आएंगे। ये फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज होने वाली है।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com