अब दिख रहा GST का असर, ट्रकों की यात्रा में 20 प्रतिशत की कमी आई

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का कहना है कि माल एवं सेवाकर यानी जीएसटी लागू होने के बाद ट्रकों की यात्रा में लगने वाले समय में पांचवें हिस्से के बराबर कमी आई है. मंत्रालय ने हाल में एक रिपोर्ट में कहा, ‘एक आम ट्रक (जीएसटी से पहले) अंतरराज्यीय चुंगियों पर अपनी कुल यात्रावधि का करीब 20% समय व्यय करता था. अब इन चुंगियों को हटा दिया गया है, इसलिए ट्रकों और अन्य मालवाहक वाहनों की यात्रा अवधि में कम से कम पांचवें हिस्से के बराबर कमी आई है.अब दिख रहा GST का असर, ट्रकों की यात्रा में 20 प्रतिशत की कमी आई
औसत आधार पर भारत में एक ट्रक 60,000 किलोमीटर की वार्षिक दूरी तय करता है, जबकि पश्चिमी देशों में यह आंकड़ा 2,00,000 किलोमीटर है.

मंत्रालय ने कहा कि पहले चेन्नई से कोलकाता एक ट्रक को पहुंचने में 50-65 घंटे का समय लगता था और अब इसमें 20% की कमी आई है. इस आकलन के लिए ट्रांसपोर्टरों के साक्षात्कार के साथ-साथ जीपीएस आंकड़े भी जुटाए गए हैं.

 
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com