देश में नई कर व्यवस्था लागू हो गई है. 1 जुलाई को संसद के ऐतिहासिक समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मोदी ने गुड एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लॉन्च किया. जिसे पीएम मोदी ने ‘गुड एंड सिंपल टैक्स’ का नाम दिया था. जीएसटी के आने से सभी लोगों में खलबली सी मच गई. कुछ चीजें मंहगी हुई है और कुछ सस्ती, आइए नजर डालते हैं उन चीजों पर जिन पर जीएसटी आने के बाद नहीं पड़ी मंहगाई की मार.
जीएसटी आने के बाद शापिंग बैग, दूध, दही, चीनी, मिठाई, मसाले जैसी कई चीजें पहले से सस्ती हुई है.
केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक :

‘जीएसटी का होगा फायदा’
दिल्ली जीएसटी कमिश्नर राजेश प्रसाद ने जीएसटी लागू होने के बाद बताया कि जीएसटी लोगों के लिए लाभदायक साबित होगा. शुरुआत में थोड़ी बहुत दिक्कत है, लेकिन इसका लॉन्ग टर्म इंपैक्ट है. इससे टैक्स चोरी बचेगी. ये आर्थिक सुधार की दिशा में एक सही कदम है. इससे टैक्स के ऊपर जो टैक्स लग रहा था, अब वह चीज खत्म हो जाएगी. उपभोक्ता अब मंथली रिटर्न भी आसानी से फाइल कर सकते हैं. वहीं उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे घबराएं नहीं. वह थोड़े बहुत चेंजेस कर ही इस सिस्टम को लागू कर सकते हैं.
TOS News Latest Hindi Breaking News and Features