स्मार्टफोन ब्रांड Gionee ने बीते सोमवार को भारत में तीन नई स्मार्टवॉच GSW3-Senorita, GSW4 और GSW5 लॉन्च की है। कंपनी ने GSW3-Senorita को खासकर महिलाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। इसकी कीमत 3,499 रुपए है। वहीं ऑलवेज ऑन डिस्प्ले वाली GSW4 की कीमत 4,599 रुपए है, जबकि GSW5 वॉच को 2,499 रुपए में पेश किया गया है।
GSW 3-Senorita
Senorita एक स्टाइलिश डिजाइन से लैस है। यह स्मार्ट वॉच चार वाइब्रेंट कलर Perfect Black, Vivid Blue, Matte Grey और Rose Pink में आएगी। यह वॉच खासतौर पर महिलाओं के हिसाब से डिजाइन की है। इस स्मार्ट वॉच में अलार्म के साथ स्लीप ट्रैकर भी है जो स्लीप के पैटर्न पर नज़र रखता है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, पैडोमीटर, कैलोरी काउंटर, वाटर ड्रिंकिंग रिमाइंडर एवं अन्य कई बेहतरीन फीचर्स भी मौजूद हैं जो आपकी हेल्थ और फिटनेस लाइफ स्टाइल को काफी आसान बना देंगे। इसमें एक प्रभावशाली बैटरी भी है जो 3 दिनों तक चलती है। इसमें 160mAh बिल्ड इन रिचार्जेबल लीथियम-ऑयन बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 5 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आएगी।
डायमेंशन
- Height: 35mm
- Width: 41.5mm
- Depth: 10mm
डिस्पले
- साइज : 33mm(1.3)
- टाइप : TFT
- रेजोल्यूशन : 240 by 240 पिक्सल
- यह वॉच सभी तरह के वेदर IP68 वाटरप्रूफ टाइम के साथ आएगा और IPS टचडिस्पले और डेली फिटनेस प्रोग्राम मिलेगा।
स्पेशल फीचर
- 24×7 रियल टाइम हर्ट रेट मॉनिटर
- बल्ड ऑक्सीजन मॉनिटर
- रिमोट कंट्रोल
- ऑटो एक्टिविटी ट्रैकर
GSW 4
यह एक ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले’ स्मार्ट वॉच है। यह स्मार्ट वॉच 24 हॉर्स रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटर और इन-बिल्ट ट्रैकर प्रोग्राम के साथ लगातार वर्कआउट, कैलोरी काउंट, स्टेप काउंट आदि की जांच करने में सहायक है। इस घड़ी में एक जियो-मैग्नेटिक सेंसर (कम्पास नेविगेशन) और एक गुरुत्वाकर्षण सेंसर लगा है ताकि आप अधिक सटीकता के साथ गतिविधियों की निगरानी कर सकें। यह डिवाइस एक शक्तिशाली 350mAh की बैटरी से लैस है जो पूरी तरह चार्ज होने पर 20 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 12 दिनों के उपयोग का समय प्रदान करती है।अलाय मेटल बॉडी और IP68 ग्रेड वॉटरप्रूफिंग के साथ यह स्मार्ट वाच एक सशक्त अनुभव प्रदान करती है।
डायमेंशन
- Height: 55mm
- Width: 45mm
- Depth: 11.7mm
डिस्पले
- साइज : 30.48mm(1.2)
- टाइप : Transflective Always – On Display
- रेजोल्यूशन : 240 by 240 pixels
- यह वॉच IP68 वाटरप्रूफ प्रोटेक्शन के साथ ही ट्रांसरिफ्लेक्टिव आलवेज ऑन डिस्पले के साथ आएगी।
GSW 5
स्मार्ट ‘लाइफ’वॉच आपको ऑन-द-मूव 24 हॉर्स रियल-टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग, कैलोरी मीटर, एक्टिविटी की ऑटो ट्रैकिंग, स्लीप क्वालिटी और मल्टी-स्पोर्ट्स एक्टिविटी ट्रैकिंग जैसे खास फीचर्स के साथ आती है। यह स्मार्ट वॉच उपयोगकर्ता को चलते-फिरते रक्त ऑक्सीजन की जांच करने की सुविधा देती है। यूजर्स अपनी डेली फिटनेस प्रोग्रेस को एक रेस्पॉन्सिव IPS टच डिस्प्ले पर देख सकते हैं। 160mAh बैटरी के साथ ही यह आपको 15 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 5 दिनों का यूज़ टाइम देती है। IP68 वॉटरप्रूफिंग के साथ, फिटनेस पैकेज है जो सभी प्रकार के मौसम और इलाकों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बनाया गया है। वॉच लाइट वेट स्मार्ट वॉच
चार कलर्स- परफेक्ट ब्लैक, विविड ब्लू, मैटे ग्रे और रोज़ पिंक में आती है।
डायमेंशन
- Height: 45mm
- Width: 38mm
- Depth: 10.8mm
- Weight: 71 g (with metal strap)
डिस्पले
- साइज : 26.46mm(1.04)
- टाइप : TFT LCD , Single-Touch
- रेजोल्यूशन : 240 by 198 pixels