Gujarat Elections: अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी से मांगे इन सवालों के जवाब !

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हो या फिर बीजेपी दोनों एक दूसरे को नीचा दिखाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं। अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्विटर के जरिए निशाना साधा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पांच सवाल किए हैं।


राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि गुजरात 22 वर्षों का जवाब मांग रहा है। पीएम मोदी से राहुल गांधी ने ट्विटर पर 5वां सवाल किया कि न सुरक्षा, न शिक्षा, न पोषण बल्कि महिलाओं को सिर्फ शोषण मिला, आंगनवाड़ी वर्कर और आशा सबको निराशा मिली।

साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट की आखिर में लिखा है कि गुजरात की बहनों से किया सिर्फ वादा, पूरा करने का कभी नहीं किया था इरादा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस ट्वीट के साथ एक इंफोग्राफिक भी जोड़ा है।

बीजेपी ने ट्विटर पर एक विडियो अपलोड किया था। इस विडियो में महिलाएं कांग्रेस और बीजेपी के शासन में सुरक्षा के अंतर के बारे में बता रहीं थी। इसी ट्वीट का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

आईए हम आपको बताते हैं कि राहुल गांधी ने क्या सवाल पूछे?
1-राहुल गांधी ने पीएम मोदी से शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल किया
2- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी का दूसरा सवाल बिजली की खरीद को लेकर किया।
3- राहुल गांधी ने तीसरा सवार पीएम मोदी से कर्ज को लेकर किया।
4- अंत में राहुल गांधी ने पीएम मोदी से 50 लाख नए घर देने को लेकर सवाल किया।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com