गुजरात का रण उत्सव मनाए रेलवे के साथ, आकर्षक आफर के तहत मिलेगी छूट

      कोरोना के बाद घूमने पर लगी पाबंदी अब हटने लगी है। इसी के तहत तमाम तरह के आयोजन हो रहे हैं, लोग एक राज्य से दूसरे राज्य और एक देश से दूसरे देश की यात्रा कर रहे हैं। भारत में कोरोना की हालत थोड़ी सुधरने के कारण यहां लोगों को छूट दी गई है। इसी के तहत गुजरात में रण उत्सव के लिए लोगों को घूमने का मौका मिलेगा। रेलवे की ओर से आईआरसीटीसी रण उत्सव मनाने का मौका देगा। इसमें कई तरह के आफर भी हैं। आइए जानते हैं।

पैकेज के तहत मिलेगी सुविधा
भारतीय रेलवे पैकेज के तहत यात्रियों और पर्यटकों को रण उत्सव मे सुविधाएं देगी। जानकारी के मुताबिक, रण उत्सव में घूमना, खाना-पीना और ठहरना आपके बजट में हो सकेगा। आप काफी कम पैसा खर्च करके इसका आनंद उठा सकते हैं। इस पैकेज में कई तरह  की सुविधाएं होगी और अलग-अलग रेट होंगे।

पैकेज में रहना और खाना शामिल
अगर आप रण उत्सव में जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की पैकेज सुविधा ले सकते हैं। इसमें आपको चार रात और 5 दिन घूमने के लिए कीमत चुकानी होगी। यह पूरी तरह पांच दिन का टूर होगा जो गुजरात में आपको रण की सैर कराएगा। इसमें आप गुजरात के कच्छ महोत्सव और रण घूम पाएंगे। यहां आपको गुजरात की संस्कृति को करीब से देखने का मौका मिलेगा। अगर आप मुंबई से आईआरसीटीसी की टेÑन लेते हैं तो आपको भुज, रण उत्सव टेंट सिटी, सफेद रण और सूर्योदय देखने को मिल सकता है। पैकेज के तहत आपको डीलक्स वातानुकूलित एसी टेंट, खाना मिलेगा। पैसा जमा कराने पर ही दोनों चीजें आपको मिलेंगी। अगर पैकेज रद्द कराना है तो 30 दिन पहले सूचना देने पर 5 फीसद शुल्क कटेगा। अगर 29 से 11 दिन के बीच रद्द करते हैं तो 25 फीसद ब्याज कटेगा। 11 दिन से कम समय में रद्द कराते हैं बुकिंग तो रिटर्न नहीं मिलेगा।

GB Singh
English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com