पैकेज के तहत मिलेगी सुविधा
भारतीय रेलवे पैकेज के तहत यात्रियों और पर्यटकों को रण उत्सव मे सुविधाएं देगी। जानकारी के मुताबिक, रण उत्सव में घूमना, खाना-पीना और ठहरना आपके बजट में हो सकेगा। आप काफी कम पैसा खर्च करके इसका आनंद उठा सकते हैं। इस पैकेज में कई तरह की सुविधाएं होगी और अलग-अलग रेट होंगे।
पैकेज में रहना और खाना शामिल
अगर आप रण उत्सव में जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की पैकेज सुविधा ले सकते हैं। इसमें आपको चार रात और 5 दिन घूमने के लिए कीमत चुकानी होगी। यह पूरी तरह पांच दिन का टूर होगा जो गुजरात में आपको रण की सैर कराएगा। इसमें आप गुजरात के कच्छ महोत्सव और रण घूम पाएंगे। यहां आपको गुजरात की संस्कृति को करीब से देखने का मौका मिलेगा। अगर आप मुंबई से आईआरसीटीसी की टेÑन लेते हैं तो आपको भुज, रण उत्सव टेंट सिटी, सफेद रण और सूर्योदय देखने को मिल सकता है। पैकेज के तहत आपको डीलक्स वातानुकूलित एसी टेंट, खाना मिलेगा। पैसा जमा कराने पर ही दोनों चीजें आपको मिलेंगी। अगर पैकेज रद्द कराना है तो 30 दिन पहले सूचना देने पर 5 फीसद शुल्क कटेगा। अगर 29 से 11 दिन के बीच रद्द करते हैं तो 25 फीसद ब्याज कटेगा। 11 दिन से कम समय में रद्द कराते हैं बुकिंग तो रिटर्न नहीं मिलेगा।