Gully Boy के सीक्वल से आउट हुए Ranveer Singh और Alia Bhatt? इस फ्रेश जोड़ी की फिल्म में हुई एंट्री

हिप हॉप कल्चर के बारे में लोगों को रूबरू कराती फिल्म ‘गली ब्वॉय’ (Gully Boy) साल 2019 में आई थी। इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था और इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की थी।

6 साल बाद आएगा गली ब्वॉय का सीक्वल

वहीं इस फिल्म में एमसी शेर के किरदार में नजर आए सिद्धांत चतुर्वेदी को अलग पहचान मिली। वहीं अब इस फिल्म के सीक्वल को लेकर भी बात चल रही है। अब खबर है कि 6 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल आने वाला है लेकिन इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी दोबारा से साथ नजर नहीं आएगी।

इस नई जोड़ी को लेकर चल रही है बात

हालांकि इसकी अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन खबर है कि फिल्म में विक्की कौशल और अनन्या पांडे की फ्रेश जोड़ी नजर आ सकती है। अभी ये भी क्लियर नहीं है कि सिद्धांत चतुर्वेदी और रणवीर सिंह इसका हिस्सा होंगे या नहीं लेकिन अगर ऐसा होता है तो फिल्म की एक्साइटमेंट और भी अधिक बढ़ जाएगी।

कौन है फिल्म का निर्देशक?

अर्जुन वरेन सिंह, जिन्होंने नेटफ्लिक्स सीरीज खो गए हम कहां का निर्देशन किया था, कथित तौर पर इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। अनन्या पांडे ने अर्जुन वरेन सिंह के साथ ‘खो गए हम कहां’में काम किया है। फिल्म निर्माता का मानना है कि वह इसके लिए एकदम सही विकल्प हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि विक्की पिछले कुछ समय से इस प्रोजेक्ट से जुड़े हुए हैं।

क्या थी गली ब्वॉय की कहानी?

इस फिल्म की कहानी स्ट्रीट रैपर्स डिवाइन और नेजी के जीवन से प्रेरित थी। मुंबई की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले रैपर मुराद की कहानी फिल्म में बताई गई है। फिल्म में मुराद का किरदरा रणवीर सिंह ने निभाया है जो अपने संगीत के सपने को पूरा करने के लिए सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना करता है। वहीं सफीना के किरदार में नजर आईं आलिया भट्ट इस किरदार में खूब जचीं। फिल्म में उनके अलावा विजय वर्मा, अमृता सुभाष, विजय राज और कल्कि केकलां भी थे।

English News

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com